छपरा क्लब में स्विमिंग पूल निर्माण के लिए डीएम ने प्रस्ताव तैयार करने का दिया निर्देश
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। खेलो इंडिया के तहत सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित जेपी यूनिवर्सिटी में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण किया जा रहा है। यहां लाइटिंग सुविधा युक्त सिंथेटिक हॉकी टर्फ एवं फुटबॉल मैदान तथा छपरा क्लब में स्विमिंग पूल के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 25 सितंबर को अपने कार्यालय कक्ष में खेल विभाग एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उपरोक्त जानकारी दी। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है।
विजेता प्रतिभागियों को संबंधित खेल विधा के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निर्धारित आयोजन स्थल पर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत वुशू (बालिका) एवं हैंडबॉल (बालक) प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए सारण जिला का चयन किया गया है।
ज्ञात हो कि, खेलो इंडिया के तहत खेलकूद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 9 लेन के सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने खेलो इंडिया के तहत जयप्रकाश विश्वविद्यालय में ही लाइटिंग सुविधा युक्त सिंथेटिक हॉकी टर्फ तथा फुटबॉल मैदान के निर्माण एवं छपरा क्लब में स्विमिंग पूल के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने राजेंद्र स्टेडियम के आसपास से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा कि स्टेडियम के पास एक स्पोर्ट्स हॉस्टल के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर खेल विभाग को भेजा जाएगा। राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायत में खेल मैदान के विकास के लिए कवायद की जा रही है।
जिलाधिकारी ने सभी पंचायत में खेल मैदान के विकास के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित करने को कहा। साथ ही प्रत्येक नगर पंचायत/निकाय में भी उपयुक्त खेल मैदान चिन्हित करने का निर्देश दिया। कला संस्कृति की समीक्षा के क्रम में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा विभिन्न विधाओं के स्थानीय कलाकारों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।
इसके लिए विहित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त कर संकलित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक विभिन्न विधाओं से संबंधित 187 कलाकारों द्वारा आवेदन समर्पित किया गया है। जिलाधिकारी ने सारण जिला के महत्वपूर्ण सांस्कृतिक स्थलों को विकसित करने के उद्देश्य से ऐसे स्थलों की पहचान कर सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
164 total views, 1 views today