एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के भेरोखरा बढ़ई टोल महावीर मंदिर के पास 7 नवंबर की शाम आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण विधुत का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रामप्रीत शर्मा, अखिलेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा आदि के घर में रखे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया।
सूचना पाकर महिला संगठन ऐपवा नेत्री बंदना कुमारी, भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, स्थानीय रहिवासी संजीत शर्मा, मो. एजाज, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह आदि ने घटना की जांच कर पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा समेत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की मांग अंचलाधिकारी से किया है।
.
233 total views, 2 views today