प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) अर्पिता मंडल के अंतर्गत कनिका महिला मंडल बीएंडके द्वारा 13 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली ऑफीसर्स क्लब (Officers club) में समारोह आयोजित किया गया।
समारोह आयोजित कर बाल दिवस के अवसर पर बीएंडके क्षेत्र में चले रहे सीसीएल अनुदानित चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल कुरपनिया, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय कुरपनिया तथा शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार तीन विद्यालय से चयनित 20 जरूरतमंद विद्यार्थियों के बीच शिक्षण सामग्री यथा स्कूल बैग तथा गर्म कपड़े का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव की धर्म पत्नी सह कनिका महिला समिति की अध्यक्षा चन्द्रकला राव ने बताया कि सीसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं करती, बल्कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो का भी विकास में विशेष ध्यान दे रही है।
जिसमें शिक्षा को लेकर काफी गम्भीर है। इसी कड़ी में सीसीएल अनुदानित विद्यालय के उन जरूरतमंद बच्चो के लिए बाल दिवस के मौक़े पर शिक्षण सामग्री दिया गया। जिससे उनके शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि कनिका महिला समिति बेरमो के उन ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के लिए भी काम कर रही है। कनिका महिला समिति अबतक विकास के क्षेत्र में दर्जनों काम कर चुकी है।
कार्यक्रम का संचालन बीएंडके क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक निखिल अखौरी ने किया। मौके पर कनिका महिला समिति की सीमा गुप्ता, शालिनी सिंह, सरिता तिवारी, निलजा कुजूर, पिंकी मजूमदार, रेणु कुमारी सहित तीनों विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित थे।
214 total views, 1 views today