आरक्षी अधीक्षक वैशाली हरकिशोर राय का डीआईजी में प्रमोशन

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय को बिहार सरकार द्वारा डीआईजी के रूप में प्रमोशन दिया गया है। राय वैशाली जिले में आरक्षी अधीक्षक के रूप में मात्र 9 माह रहे, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान वैशाली जिले में अपराधियों को काबू करने में काफी हद तक सफलता मिली।

वैशाली एसपी हरकिशोर राय एक तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने वैशाली जिले में शराब बंदी कानून लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इनके कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपए के अवैध शराब की बरामदगी संभव हो पाया। साथ हीं जिले में अवैध शराब के धंधेबाजो की उन्होंने कमर तोड़ दी। अवैध शराब के धंधे में पुलिस को संलिप्त पाए जाने एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को भी इनके द्वारा गिरफ्तार करवाया गया। राय स्वयं जिले के थानों के थानेदार और पुलिसकर्मियों पर अपनी पैनी नजर रखते आए है।

आमजन की यह शिकायत रहती है कि पुलिस थाने पर उनकी शिकायत दर्ज नहीं करती। इस तरह की शिकायत मिलने पर आरक्षी अधीक्षक राय द्वारा पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई, जिस वजह से फरियादी का आवेदन दर्ज करने में इनके कार्यकाल के दौरान कोई थानेदार इनकार नहीं कर सके। इसके अलावे आम जनता की शिकायतों से रु-ब-रु होने के लिए वे प्रतिदिन अपने कार्यालय कक्ष में आम जनता से भी मिलते रहे है।जिस वजह से वैशाली की जनता में इनकी एक लोकप्रिय छवि बन गई थी।

इन 9 माह के कार्य अवधि के दौरान आरक्षी अधीक्षक राय की जहां एक कड़क पुलिस अधिकारी की छवि बनी, वही ये आम जनता के लिए सर्व सुलभ रहे। अपराध नियंत्रण और पुलिस की कार्यशैली में बदलाव को लेकर उनके द्वारा जो कार्य किए गए, आने वाले नए आरक्षी अधीक्षक के लिए वह एक लकीर होगी।

 180 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *