एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान माइंस का परियोजना सेफ्टी सदस्यों ने 23 फरवरी को परियोजना के संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के क्रम में पहले सेफ्टी टीम के सदस्य माइंस के आउटसोर्सिंग फेस गए। वहां कार्यरत कर्मचारियों को डियूटी के क्रम में हमेशा मोबाईल से बात करने की शिकायत मिली। साथ ही उनके कुछ कर्मचारियों में वीटीसी की कमी, वहीं माइंस के कोयला स्टॉक में लाइटिंग कमी की शिकायत पाई गई।
जांच के क्रम में परियोजना के उत्खनन विभाग वर्कशॉप में शौचालय में पानी टंकी का अभाव पाया गया। इसके बाद निरीक्षण टीम के सदस्य रेलवे साइडिंग के कोयला क्रशर गए। यहां रेलिंग का अभाव एवं पानी छिड़काव नहीं होने की कामगारों ने शिकायत की।
इधर निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों एवं सेफ्टी सदस्यों के बीच कैंटीन के निकट विश्रामगृह में बैठक किया गया, जिसमें प्रबंधन द्वारा रेलवे साइडिंग के कोयला क्रशर में रेलिंग बनवाने, यहां डीप बोरिंग के द्वारा पानी छिड़काव, वर्कशॉप में शौचालय रूम के ऊपर सीमेंट का टंकी बनवाने के अलावा माइंस के कोयला फेस में लाइटिंग की सुविधा एवं माइंस के अंदर कर्मचारियों को अविलंब मोबाईल हेड फोन पर रोक लगवाने का आश्वासन दिया गया।
मौके पर निरीक्षण टीम सदस्यों में इनमोसा के कथारा क्षेत्रीय सचिव बैजनाथ नायक, निजाम अंसारी, मो. अताउल्लाह,अजय रविदास, अजय साव, अरविंद ओझा, मो. अयूब, किशुन मंडल, रंजू सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुरेश शर्मा, आदि।
मो. अब्दुल रहीम जबकि प्रबंधन के अधिकारियों में क्षेत्र के एसओ सेफ्टी विनोद कुमार, परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन, कोलियरी प्रबंधक डीके सिन्हा, ऑपरेशन इंचार्ज नीरज कुमार सिंह, सेफ्टी प्रबंधक संतोष कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
107 total views, 1 views today