एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जाऱंगडीह परियोजना कार्यालय में 30 अगस्त को प्रबंधन के साथ पीसीसी सदस्यों के साथ बेनतीजा रहा।
जानकारी के अनुसार पीओ कक्ष में आयोजित पीसीसी बैठक की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी पीके गुईन ने की।
बैठक में पीसीसी सदस्य सचिन कुमार, मोहम्मद निजाम अंसारी, बाल गोविंद मंडल, अरविंद कुमार ओझा, जितेंद्र पासवान, अजय कुमार साव आदि सदस्यों ने एक स्वर में परियोजना पदाधिकारी से कहा कि मजदूरों की समस्याओं को बिना सिविल विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी के उपस्थिति में वार्ता किस प्रकार हो सकती है।
परियोजना पदाधिकारी गुईन ने कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान से सिविल एवं विद्युत विभाग के अधिकारी को अगले पीसीसी बैठक में उपरोक्त विभागाध्यक्ष के उपस्थित होने की पत्र के माध्यम से आदेश देने का निर्देश दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान ने की।
बैठक में पीओ गुईन तथा कोलियरी प्रबंधक नायक ने जारंगडीह कोलियरी विस्तार में बाधक बन रहे टाटा ब्लॉक शिफ्टिंग पर जोर दिया। उपस्थित सदस्यों ने इसके लिए सामूहिक प्रयास तथा स्पष्ट निर्देश की बात कही।
बैठक में परियोजना पदाधिकारी गुईन के अलावा खुली खदान प्रबंधक बाल गोविंद नायक, कार्मिक प्रबंधक एस सी पासवान, विद्युत विभाग के अधिकारी आर एन पांडेय, पीओ के निजी सहायक संजीत कुमार सिन्हा मौजूद थे।
89 total views, 1 views today