राजेश कुमार/बोकारो थार्मल (बोकारो)। डीवीसी ईडीसीएल बोकारो थर्मल इकाई के सदस्यों द्वारा 7 नवंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डीवीसी बीटीपीएस के नए परियोजना प्रधान आनन्द मोहन प्रसाद का स्वागत शॉल ओढा कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर परियोजन प्रधान प्रसाद ने सहर्ष सभी ईडीवीएल सदस्यों से मिले। मौके पर डीवीसी ईडीसीएल बीटीपीएस के सचिव रमेश कुमार ने उनका शॉल व पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किए। समारोह में डीवीसी ईडीसीएल बीटीपीएस के सम्पर्क अधिकारी सचिन बोदलकर, धुर्वा मांझी, केरल टुड्डू, रवि कुमार चक्रबर्ती, बेनू बेहरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर परियोजना प्रधान का स्वागत किया।
240 total views, 2 views today