दहेज प्रथा एवं सामाजिक बुराईयों को खत्म करने के उद्देश से कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल हुए रहिवासी

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नवादा पंचायत के कर्बला चौक के मैदान में दहेज प्रथा तथा सामाजिक विद्वेष को लेकर इदारे शरिया के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूर दूर से भारी संख्या में रहिवासी पहुंचे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इदारे शरिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना गुलाम रसुल बलियावी (बिहार से) एवं विशिष्ट अतिथि मुफ्ती समसुद्दीन साहब (बहराइच यूपी से) उपस्थित रहे। अन्य झारखंड, बिहार, ओडिसा, बंगाल से आए उलेमाओं ने मंच साझा किया।

सभी ने बारी बारी से अपनी बात रखी। जिसमें मुख्य अतिथि मौलाना बलियावी ने कहा कि बेटी के बाप से दहेज के नाम पर लाखों रुपए मांगते हो और उसका आधा रकम डीजे और पटाखा में बर्बाद कर देते हो। जरा सोचिए कि बेटी का बाप क्या क्या बेच कर आपको ये पैसे देता है। उस पैसे को तुम धुंवे में उड़ा देते हो। शर्म करो।

इसी कारण लाखों गरीब की बेटियां बाप के घर में बूढ़ी हो रही है। क्योंकि उनके पास तुम्हें देने के लिए रुपए नहीं है। उन्होंने कहा कि आप सभी आज से यह वादा करो कि अपनी बच्चों की शादी बिना दहेज के करोगे। इस बात पर सभी उपस्थित जनों ने हाथ खड़े कर समर्थन देने की कसम खाई।

मुफ्ती समसुद्दीन ने कहा कि शादी में लड़का और लड़की के तरफ से मात्र ग्यारह ग्यारह लोग शामिल हो कर शादी को आसान बनाने की जरूरत है। इस तरह खर्च भी कम होगा। ताकि बेटी के बाप को कोई जमीन बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

साथ ही सरकार से मांग की गई कि झारखंड में वक्फ बोर्ड की स्थापना की जाय। हरिजन एक्ट के तर्ज पर मुस्लिम एक्ट भी बनाई जाए। ताकि कोई भी मुसलमानों पर ज़्यादती नहीं कर सके। कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम अभी आगे और भी किए जाने है।

मौके पर मुख्य रूप से महमूद आलम, दिलेर आजाद, निजाम अंसारी, इमरान अंसारी, खलील अंसारी, अब्दुल शकूर, असलम अंसारी, फखरुद्दीन अंसारी, शब्बीर अंसारी, जीशान आलम, मिफ्ताह आलम, आलम अंसारी, इकबाल अंसारी, गैड़ा से जलील अंसारी, ताज अंसारी, समाजसेवी समेत एवं हजारों की संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।

 266 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *