बज्जिका भाषा को मंजूरी देने को लेकर कार्यक्रम आयोजित

प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)। उत्तर बिहार (North Bihar) की लोकप्रिय बज्जिका भाषा को मंजूरी देने को लेकर सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट अभिनव फॉउंडेशन पदमा फॉउंडेशन (Padma foundation) द्वारा 25 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिला (Muzuaffarpur district) के हद में रम्भा चौक कन्हौली विष्णुदत्त में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फॉउंडेशन के सचिव अनिल कुमार अनल ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रसार केन्द्र एवं सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान रम्भा चौक कन्हौली विष्णुदत्त मुज़फ्फरपुर में सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट, अभिनव फॉउंडेशन, पदमा फॉउंडेशन, प्रसार केन्द्र एवं सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान तथा बज्जिकंचल की ओर से संयुक्त रूप से बज्जिका भाषा को जन जन की आवाज बनाने सरकार से इस भाषा को मंजूरी प्रदान कराने आदि को लेकर बज्जिका समागम से संबंधित एक गोष्ठी का आयोजन ट्रस्ट के संरक्षक सीताराम राय की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने कहा कि बज्जिका का गौरवशाली इतिहास रहा है। यह अन्य भाषाओं की तरह समृद्ध भाषा है। हम सबको इस पर गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार कार्यकर्ता हेमनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि हमलोग आंदोलन कर सरकार से बज्जिका भाषा को मंजूरी देने के लिए बाध्य कर देंगे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोधार्थी अभय कुमार ने कहा कि बज्जिका हमारी प्राचीन भाषा है। इसकी चिंता हमे करनी होगी। मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र कुमार (पूर्व निदेशक- बिहार राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बिहार सह पूर्व अस्पताल अधीक्षक एस. के.एम.सी.एच. मुज़फ्फरपुर सह वरिष्ठ सदस्य बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर न्यास समिति मुज़फ़्फ़रपुर) ने कहा कि बज्जिका भाषा के विकास के लिए युवाओं खासकर नई पीढ़ियों को आगे आना होगा। इसे समझना होगा और इसके विकास हेतु निरंतर पहल करनी होगी। मौके पर मुख्य रूप से छवि कुमार ठाकुर, लोक कलाकार सुनील कुमार, मो.जमाल, सामाजिक कार्यकर्ता बबली साहू, बेबी कुमारी, सुनील कुमार, पिंटू यादव, विकास राय, कुंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार अनल ने किया।
इस अवसर पर अभिनव निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के बच्चों ने अपने हाथों से गुलदस्ता बना कर अतिथियों को भेंट किया। अनल ने ट्रस्ट की ओर से पूर्व में प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका अंतर्मन भेंट किया। लोक कलाकार सुनील कुमार ने हारमोनियम पर संगीत के साथ बज्जिका गीत प्रस्तुत कर लोगों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं ,पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सबको लड्डू खिला कर मुंह मीठा कराया गया।

 596 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *