प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district मुख्यालय हाजीपुर स्थित गांधी स्मारक पुस्तकालय सभागार में 15 मई को अमर शहीद वैकुण्ठ शुक्ल की 115वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई विधायक सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार अमर शहीद वैकुण्ठ शुक्ल की 115वीं जयंती पर जिले के सभी समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुये। यहां राजापाकर क्षेत्र की विधायिका प्रतिमा दास के साथ लालगंज के विधायक संजय सिंह भी वैकुण्ठ शुक्ल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि करने पहुँचे।
इस जयंती समारोह की अध्यक्षता स्वामी सहजानन्द समाज सेवा संघ वैशाली के अध्यक्ष राज किशोर चौधरी ने किया। इस अवसर पर जिले की जनता की ओर से सरकार (Government) से शहीद वैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर हजीपुर स्टेशन (Hazipur station) का नाम शहीद वैकुण्ठ शुक्ल नगर रखने के अलावा गया जेल का नाम शहीद बैकुंठ शुक्ल केंद्रीय कारागार रखने की मांग पत्र भेजने का प्रस्ताव लाया गया।
जयंती समारोह में विधायिका प्रतिमा दास ने जिले के स्वतंत्रता सेनानियो को स्मरण करते हुए वैकुण्ठ शुक्ल के नाम पर केंद्रीय कारा गया का नाम रखने की मांग का समर्थन किया। साथ हीं उन्होंने सरकार के स्तर पर कार्यवाही किये जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का वायदा किया।
लालगंज विधायक संजय सिंह ने कहा कि बाबू बैकुण्ठ शुक्ल देश के लिये शहीद हुए। इन्हें जाति और धर्म में नही बांटा जा सकता। विधायक सिंह ने वैकुण्ठ शुक्ल की जीवनी को स्कूल पाठयक्रम में शामिल किए जाने पर बल दिया। साथ हीं सभी स्वतंत्रता सेनानियो के नाम पर उनका स्मारक होने की बात कही।
जयंती समारोह में उपरोक्त के अलावा उमेश शाही, अमर कुमार गुड्डू, अनिल सिंह, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद सिंह, प्रोफेसर अजित कुमार, आर अन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य नवल किशोर सिंह, पटना से आई जनक किशोरी, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान की प्रियदर्शनी दुवे, राजीव ब्रह्मर्षि, बिहार सरपंच संघ के राज्य अध्यक्ष आमोद निराला ने भी अपने वलीदानी पूर्वजों को पुष्प अर्पित करने के वाद वैकुण्ठ शुक्ल की जीवनी पर्ण प्रकाश डाला।
पटना से आई वैशाली की बधू जनक किशोरी ने शहीदों द्वारा प्रस्तुत कज गई अमर गीत कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों का गायन किया और समूचा सभागार
शहीद बैकुण्ठ शुक्ल अमर रहे और बंदे मातरम के जय घोष से गूंज उठा।
जयंती समारोह का संचालन संघ के सचिव मनीष कुमार ने किया। जबकि समारोह में आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुय संघ के अध्यक्ष राज किशोर चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
381 total views, 1 views today