अनुमंडल स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

राजद विधायकों ने किया सोनपुर को जिला बनाने का शंखनाद

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल का 33वां स्थापना दिवस समारोह एक अप्रैल को सोल्लास मनाया गया। इस दौरान बच्चों के बीच चित्र प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समारोह में चार चांद लगा दिया।

इसी मंच से सोनपुर अनुमंडल को जिला बनाने के लिए सोनपुर एवं परसा के राजद विधायकों ने संयुक्त रुप से पहल करने का संकल्प व्यक्त किया।

समारोह में विधायकों ने कहा कि सोनपुर कॉ जिला बनाने के लिए सड़क से सदन तक मिलकर आवाज बुलंद करेंगे। सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर परिसर सभागार में एक अप्रैल को सोनपुर अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित सोनपुर कल आज और कल विषयक संगोष्ठी में विधायकद्वय बोल रहे थे।

समारोह का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संत विष्णु दास उदासीन मौनी बाबा सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, परसा विधायक छोटेलाल राय, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अंजनी कुमार, डीसीएलआर अखिलेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष सोनपुर अजय साह ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चन्द्र शास्त्री ने इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण किया। समारोह को संबोधित करते हुए सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि अगले वर्ष से यह समारोह खुले में हो, जिसमें आमजनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सोनपुर कॉ अनुमंडल बनाने के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि मैं सोनपुर को जिला बनाने के लिए हमेशा आवाज उठाता रहा हूँ। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर जिला बनाने के लिए वे बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धारणा अलग है।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या को देखते हुए सोनपुर को जिला बनाया जाना चाहिए।जब शेखपुरा व् शिवहर जिला बन सकता है तो सोनपुर क्यों नहीं। पोस्टमार्टम के लिए यहां के रहिवासियों को छपरा जाना पड़ता है। इसमें उन्हें परेशानी होती है। उन्होंने एसडीओ सोनपुर को बेहतर सोंच के साथ अगले वर्ष से समारोह आयोजित करने की सलाह दी।

परसा विधायक छोटेलाल राय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम बार अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिए अनुमंडल प्रशासन साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सोनपुर को जिला बनाने के लिए हम लोग संघर्ष कर रहे हैं।

लेकिन एसडीएम साहब यहां के गरीबों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि परसा को सोनपुर अनुमंडल में जोड़ने के लिए उन्होंने निरंतर प्रयास किया है। बिहार के डिप्टी सीएम से हम लोग मांग करते हैं कि आपके पिताजी लालू प्रसाद ने सोनपुर को अनुमंडल बनाया है। इसलिए आपकी भी जिम्मेवारी बनती है कि सोनपुर को जिला बनाएं।

पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा कि सोनपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। पशु के पुकारने पर स्वयं भगवान इस स्थान पर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न संप्रदाय के रहिवासी यहां रहते हैं। हरि और हर के साथ साथ आदिशक्ति का स्थान एवं क्षेत्र है।

जितना विकास होना चाहिए, काश हम लोग नहीं कर सके। पूर्व विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2047 मे भारत दुनिया का शक्तिशाली देश बनेगा। इसके लिए सबको सकारात्मक प्रयास करने की जरूरत है।

मौके पर आयोजित संगोष्ठी सोनपुर आज कल और कल पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र मानपुरी ने भी संगोष्ठी के विषय पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर प्रखंड प्रमुख, सरपंच संघ केे अध्यक्ष, मुखिया संघ के अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष को भी अंग वस्त्र एवं बुुके देकर सम्मानित किया गया।

वहीं दूसरी ओर, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, सुरेंद्र मानपुरी, महेश प्रसाद यादव, समाजसेवी अनिल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार स्वयं प्रकाश, तृप्तिनाथ सिंह, अशोक सिंह आदि को भी सम्मानित किया गया।

मौके पर तीनों प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अलावे सामाजिक सरोकार सेे जुड़े महेंद्र सिंह अनामिका, अधिवक्ता डॉ नवल कुमार सिंह, हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश सहनी, आदि।

मनोरंजन सिंह, धनंजय सिंह, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी भी शामिल रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों केे बीच चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया।

आयोजन में भाग लेनेे वाले सभी गणमान्य जनों को पुरस्कृत किया गया। दूसरी ओर संध्या मेंं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया। समारोह को एसडीओ सोनपुर ने भी संबोधित किया।

 123 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *