गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। कारगिल विजय दिवस पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सहित पुरे जिले में बीते 26 जुलाई को जगह जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रहिवासियों ने कारगिल के शहीदों को याद कर देश हित में अपने प्राणों की आहुति देनेवाले वीर सपूतो को याद किया।
जानकारी के अनुसार बीते 26 जुलाई की सन्ध्या में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ द्वारा स्टेशन रोड हाजीपुर स्थित भारत माता मंदिर प्रांगण में कारगिल युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों की याद मे श्रद्धांजलि सभा की गयी। सभा की अध्यक्षता एस पी यादव तथा संचालन सचिव राजा कुंवर ने किया।
सभा मे सर्वप्रथम शहीदों की याद मे कैंडल जलाया गया। इस अवसर पर वैशाली जिला के शहीद तथा घायल हुए सैनिकों का उस युद्ध में योगदान को याद किया गया।
इस अवसर पर संघ के वैशाली जिला महासचिव सुमन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि वैशाली जिला के सैनिकों ने भी कारगिल युद्ध में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध भारत के सैन्य इतिहास का बहुत ही महत्वपूर्ण युद्ध है। इस युद्ध के बाद भारत ने आगे के लड़ाई के लिए कई तरह के रणनीतिक बदलाव किए।
जिसमें सेना को और युवा बनाना, वायु सेना का अधिकतम उपयोग जैसी चीजें शामिल हुई। कहा गया कि इस युद्ध में वैशाली जिला के कई सैनिक शहीद हुए तथा कई सैनिक घायल हुए। कृतज्ञ राष्ट्र आज उनके योगदान को याद कर रहा है। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में घायल हुए चांदी निवासी सैनिक सुरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जे पी एन सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक प्रेमचंद्र सिंह, सुबोध कुमार सिंह, अभय कुमार, मनोहर साह, लक्ष्मण रजक, हरिनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विमल यादव, मणि कुमार मार्तण्ड, विनोद सिंह, संतोष शुक्ला, अखिलेश कुमार, रामजतन पासवान, नवीन कुमार, रघुनाथ सिंह, चंद्र प्रकाश, बैद्यनाथ ठाकुर, राजीव कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, आदि।
अजय कुमार, कृष्णा कुमार, संजय कुमार राय, सनोज कुमार, पवन कुमार मिश्रा, प्रशांत सागर, एसके सुशील, चंदेश्वर पंडित, अकेश कुमार, बाल मुकुंद शर्मा, नानटू पांडेय आदि सम्मिलित हुए। मौके पर पर पूरा स्टेशन रोड बन्दे मातरम और भारत माता की जयघोष से गूंज उठा।
212 total views, 1 views today