गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर स्थित गांधी आश्रम में 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्वेदकर की 131वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सहित दर्जनों गणमान्य ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस विधिज्ञ प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मुकेश रंजन अधिवक्ता के संयोजकत्व में कांग्रेस दल के राजकिशोर चौधरी, विपिन कुमार, राजापाकर विधानसभा की विधायिका डॉ प्रतिमा दास, बिहार राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार के साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गांधी आश्रम में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
माल्यार्पण के बाद विधायक प्रतिमा दास (MLA Pratima Das) के नेतृत्व में गांधी आश्रम से एक सद्भावना जुलूस पैदल मार्च निकाला गया, जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए समाहरणालय परिसर स्थित डॉ आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद समाप्त हुआ।
मौके पर जिला प्रशासन (District Administration) वैशाली की ओर से भी समाहरणालय परिसर में बाबा साहेब की जयंती आयोजित हुई और जिलापधाधिकारी उदिता सिंह, आरक्षी अधिक्षक मनीष के अलावे जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने परिसर स्थित बाबा साहेव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।
247 total views, 1 views today