प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आशादीप सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा 22 अप्रैल को वैशाली जिला के हद में ए डी एकेडमी सेंदुआरी हाट रजौली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित तमाम जनों को पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमारी रेणु एवं उमेश कुमार निराला मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव कृष्ण किशोर कमल ने तथा संचालन उमेश कुमार निराला ने किया।
इस अवसर पर उमेश कुमार निराला ने कहा कि 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस है। इसी अवसर पर आज विश्व दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण को संरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है।
पर्यावरण में संतुलन बना रहे इसके लिए वृक्षारोपण जरूरी है। साथ ही वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने की जरूरत है। हमें प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी है एवं प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग होने से बचाना है।
इस अवसर पर संस्था के सचिव कृष्ण किशोर कमल को उमेश कुमार निराला द्वारा पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाने की अपील की गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें बालिका वर्ग में रिया कुमारी को प्रथम, आयुषी कुमारी को द्वितीय, बर्षा कुमारी को तृतीय, स्वीटी कुमारी को चतुर्थ तथा आयुषी कुमारी को पंचम स्थान प्राप्त हुआ।
जबकि बालक वर्ग में अमन कुमार को प्रथम, अतिकांश कुमार को द्वितीय, गोलू कुमार को तृतीय, आयुष कुमार को चतुर्थ तथा रौनक कुमार को पंचम स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गुलशन कुमार, दिनेश शर्मा, विजय कुमार, चंदेश्वर राय, रूबी कुमारी, रेनू कुमारी, अनिता कुमारी, पूजा कुमारी, जूली कुमारी सहित सौ से अधिक उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंदेश्वर राय ने किया।
208 total views, 1 views today