एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित केबी कॉलेज बेरमो के प्रांगण में 10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सामाजिक सेवा (एनएसएस) के द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर आर पाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि शोषण, अत्याचार, अन्याय और ना जाने कितना दुर्व्यवहार आदिवासियों के साथ किया गया है। हमें एक साथ मिलकर उनके ऊपर हुए अत्याचार को समाप्त करना है।
इस कार्यक्रम में प्रो. एल एन राय, प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. साजन भारती, प्रो. मनोहर मांझी सहित कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक रविंद्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, सदन राम, रवि प्रकाश, मोहम्मद साजिद, विमल कुमार, एस सी झा, कलावती देवी, बालेश्वर भगन आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन राजू कुमार बड़ाईक और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अमित कुमार रवि ने किया। मौके पर उपरोक्त के अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों में दिनेश कुमार यादव, ममता, काजल, पूजा, दिनेश प्रजापति, रोशन कुमार सोनी, बंटी कुमार सोनी आदि बड़ी संख्या में कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
191 total views, 1 views today