एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बोकारो जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र एवं विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से रहिवासियों को कैंसर से बचाव के उपाय बताया गया।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी को बोकारो जिला के हद में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रैली का आयोजन कर कैंसर की प्रति रहिवासियों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अमय भुषण प्रसाद ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एक सप्ताह तक सामान्य कैंसर की जांच (ओरल, ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर) शिविर आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें आमजनों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों का भी स्क्रीनिंग किया जा रहा है।
डॉ एन पी सिंह द्वारा बताया गया कि इस व्यस्त जीवन शैली में कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूकता एवं समय-समय पर जांच से इस रोग से बचाव किया जा सकता है। जिला कार्यक्रम सहायक
आरती मिश्रा द्वारा जिला में ओरल, ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर के व्यक्तियो की जाँच प्रतिवेदन पर विस्तृत विवरणी प्रदान की गई।
उक्त अवसर पर जिला आरसीएच पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कंचन, जिला डाटा प्रबंधक आरती मिश्रा, जिला कार्यक्रम सहायक मो. असलम, जिला परामर्शी मुकेश कुमार, असीम कुमार, छोटेलाल दास तथा अन्य उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today