श्रीहरिहर साई धाम में नववर्ष को लेकर कार्यक्रम आयोजित

साई बाबा ने सकल समाज को एकजुटता व् अखंडता के पथ पर चलने का दिया संदेश

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के गंगा गंडक संगम तीर्थ सबलपुर में अग्निगर्भा मही नदी किनारे अवस्थित श्रीहरिहर साई धाम परिसर में नववर्ष के उपलक्ष्य में दूसरे दिन 2 जनवरी को मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक चेयरमैन शशिभूषण तिवारी एवं साई चरित गायन की विशेषज्ञ ट्रस्टी सरोज तिवारी ने संयुक्त रुप से साई बाबा के जीवन का सुंदर ढ़ंग से वर्णन करते हुए कहा कि बाबा ने सकल समाज को एकजुट रहने और अखंडता के पथ पर चलने का संदेश दिया है।

इससे पूर्व बीते एक एवं 2 जनवरी की प्रातःकालीन बेला में साईं मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी। सबसे पहले साई बाबा का मंगल स्नान, श्रृंगार, चरण पादुका पूजन, छोटी आरती से आरंभ होकर कार्यक्रम संध्या काल तक लगातार चला। दोपहर में मध्याह्न आरती, पुनः भजन कीर्तन, संध्या आरती, पालकी उत्सव एवं प्रसाद वितरण का आयोजन बड़े हीं भव्य रुप में किया गया।

मंदिर के संस्थापक चेयरमैन शशिभूषण तिवारी एवं उनकी पत्नी ट्रस्टी सरोज तिवारी जो स्वयं साई चरित गायन की विशेषज्ञ हैं, दोनों ने बाबा के जीवन का वर्णन किया। सरोज तिवारी ने बाबा के जीवन की एक से बढ़कर एक कथाएं कहीं तथा कर्णप्रिय भजनों से शमाँ बांध दिया।

मंचस्थ कलाकारों में औरगन पर अमलेश, पैड पर संतोष एवं नाल पर भुलन ने साथ दिया। सभी स्थानीय भक्तों में दिलिप, छोटन, विभा, कौशल्या सिंह, रीना सिंह, चंदन, मंजू सिंह, जितेन्द्र, गोपाल सिंह, ललिता सिंह सहित अन्य भक्त बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

 263 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *