प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के पाथुरिया स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में सहयोगिनी संस्था एवं माय चॉइस फाउंडेशन की ओर से सुरक्षित गांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र छात्राओं समेत ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में सहयोगिनी संस्था के रवि कुमार राय, शेखर शरदेंदु एवं अन्य कई साथियों ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर आवश्यक जानकारी दी। बताया गया कि पैसे के लालच में झारखंड के अन्य जिलों या अन्य राज्यों से लोग गांव में आकर शादी के नाम पर या काम दिलाने के नाम पर लड़कियों की खरीद बिक्री करने की कोशिश करे इसे ट्रैफिकिंग कहते हैं।
इस तरह की घटना को रोकने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है, ताकि बेटियों की जिंदगी सुरक्षित हो सके। कार्यक्रम के दौरान रेड अलर्ट, माय चॉइस फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित कॉमिक बुक के कॉमिक को भी पढ़ कर किशोरियों ने सुनाया। इस संदर्भ में संस्था के साथियों ने विस्तारपूर्वक ट्रैफिकिंग की जानकारी दी।
इसके अलावा कार्यक्रम में सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन की सेवा 1098 की भी जानकारी देकर बताया गया कि बच्चों की किसी भी तरह की मुसीबत में चाइल्ड लाइन 24 घंटे मदद करती है।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार पाठक समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
219 total views, 1 views today