एस. पी. सक्सेना/बोकारो। क्रिसमस दिवस के अवसर पर बेरमो कोयलांचल में जगह जगह विभिन्न चर्च में ईसाई घर्मावलंबीयो द्वारा धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के कथारा चार नंबर स्थित आवास क्रमांक वन बी-261 में 25 दिसंबर को क्रिसमस दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गॉड ग्रेस चर्च द्वारा कथारा चार नंबर स्थित राजू स्वामी के आवास प्रांगण में क्रिसमस डे पर्व कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाइबल की आराधना खड़े होकर तमाम श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभु यीशु के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मौके पर विशेष प्रार्थना सभा में ईसाई धर्मावलंबियों यथा आसपास सहित कोलकाता जैसे महानगरों से आये महिला, पुरुष, बच्चे सभी ने पवित्र भाव से प्रभु यीशु की प्रार्थना की और सारे विश्व में सुख शांति की कामना की।
इस मौके पर गॉड ग्रेस चर्च के फादर पास्टर पॉल कर्णन ने कहा कि डर शैतान का बहुत बड़ा हथियार है। इसलिए यीशु मसीह बाइबल में 366 बार लिखा है कि मत डरो। डर से छुटकारा के लिए यीशु ही एकमात्र मार्ग है। आनंद यीशु है। उदारता यीशु है। दु:खों का निवारण यीशु है। यीशु मसीह पापों का उद्धार करता है। यीशु मसीह बुराई से निकाल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पैसा कमाना बड़ी बात नहीं है। यहां फादर करणन तथा सिस्टर ग्लोरिया ने संयुक्त रूप से क्रिसमस केक काटा और तमाम बच्चों के बीच केक बांटे गए। साथ हीं मिठाईयां भी दी गई। यहां उपस्थित कई बच्चों को ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबिल की किताबें भेंट स्वरूप दिया गया। छोटे छोटे बच्चों को चित्रांकन की कॉपी भेंट स्वरूप दी गई।
इस मौके पर पास्टर पॉल करनन के अलावे सिस्टर ग्लोरिया, पास्टर प्रेमचंद, राजा स्वामी, राजू स्वामी, आनंद राम, रिचर्ड अन्ना, ज्ञान प्रकाशन, रॉड्रिक्स उर्फ छोटू, शर्मिला स्वामी, संगीता, आनंद, मंजू सोनी, संजीत, जस्टिन, सोनिया देवी, पूनम देवी, करुणा प्रकाशन, रवि कुमार, पुक राम, महा लक्ष्मी, शुभ राम, डिंपी, आगा, उषा, मनीषा, खुशी, डोली सहित अन्य सौ से अधिक महिला, पुरुष व् बच्चे मौजूद थे।
यहां प्रभु ईशु की याद में डिम्पी, आशा, उषा, मनीषा, खुशी, डॉली आदि बच्चों ने नाट्य प्रस्तुत कर ईसा मसीह के जन्म की झांकी प्रस्तुत की।
183 total views, 1 views today