विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म में ऐपवा ने प्रदर्शन कर मांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी महिलाओं ने शिरकत किया।
अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (association) ने केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर बोकारो जिला कमेटी ने 5 जुलाई को मांग दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐपवा जिलाध्यक्ष शोभा देवी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जनता के टैक्स के पैसे से सरकार हमारे स्वास्थ्य में खर्च करें।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल में लगातार मूल्य वृद्धि होने से जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना काल में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा के तौर पर देने की मांग की। साथ हीं कहा कि रसोई गैस की मूल्य वृद्धि से उज्जवला योजना पर भी गरीबों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है।
महिला स्वयं सहायता समूह की कर्ज माफी की भी उन्होंने मांग की। मौके पर मैमून खातून, हलीमून खातून, सायरा खातून, नूरजहां खातून, हिना परवीन, नगीना खातून आदि दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।
199 total views, 1 views today