एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बोकारो जिला (Bokaro district) के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों की परंपरागत तरीके से पूजन किये।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बोकारो जिला के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में 13 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम (Program) में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के श्रद्धालु जन उपस्थित होकर गायत्री समाज के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर यहां गायत्री परिवार के पुष्पा देवी तथा रीना सिन्हा द्वारा गुरु महिमा से संबंधित बातों को श्रद्धालुओं के बीच प्रस्तुत किया। साथ ही हरी प्रसाद की कीर्तन मंडली द्वारा गुरु महिमा के गीत संगीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने कहा कि गुरु पर्व की महिमा विश्व में जानी जाती है। बिना गुरु के शिष्य की शिक्षा अधूरा रहता है। उन्होंने कहा कि गुरु ही शिष्य को आध्यात्मिक एवं सांसारिक मार्ग पर सही दिशा देने का कार्य करता है।
वे भाग्यशाली है कि उन्हें ऐसे आयोजनों में सम्मिलित होने का अवसर मिला। वह कल्पना नहीं कर सकते थे कि कथारा में इतना अच्छा गायत्री ज्ञान मंदिर है। वे स्वयं को भाग्यशाली समझते हैं। उन्होंने गायत्री परिवार को आश्वस्त किया कि जब भी उन्हें बुलाया जायेगा वे हाजिर रहेंगे। उन्होंने समय-समय पर अपेक्षित सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (Genral manager) दातार सहित शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे गायत्री समाज के कामेश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर गायत्री परिवार कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव, चंद्रभूषण प्रसाद, हनुमान दयाल सिंह, पोखन महतो, मिथुन महतो, तुलसी पंडित, अवधेश कुमार, आदि।
संतोष विश्वकर्मा, जेपी विश्वकर्मा, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, धीरज शर्मा, सुरेश महतो, रामसेवक पांडेय, सतीश बरनवाल, डॉक्टर अजीत गुप्ता, बी पी अग्रवाल, रामविलास चौहान, लालबाबू सिंह, वंदना सिन्हा, पुष्पा देवी, शारदा देवी, रीना सिन्हा, रेखा बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, मंजू देवी सहित गायत्री परिवार कथारा के सैकड़ो श्रद्धालुगन उपस्थित थे।
736 total views, 1 views today