सूर्यनाथ सिंह ने मजदूर हित व भ्रष्टाचार के खिलाफ कभी समझौता नहीं किया-लालचंद
सूर्यनाथ बाबू आजीवन निस्वार्थ भाव से श्रमिकों की सेवा करते रहें -गिरिजाशंकर
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। मजदूर नेता सूर्यनाथ सिंह की छठी पुण्यतिथि 28 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में करगली महिला मंडल में मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में समाजिक दूरी का पालन के साथ-साथ सैनिटाइजर, मास्क और शरीर के तपमान की माप सुनिश्चित होने के बाद ही लोगों को शामिल होने का आग्रह किया गया।
पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं बेरमो विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी लालचंद महतो, भाजपा नेता लक्ष्मण नायक, इंटक नेता गिरजा शंकर पाण्डेय, एटक नेता लखन लाल महतो, बुद्धिजीवी, समाजसेवी सहित सीसीएल अधिकारियों ने स्व.सूर्यनाथ सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व ऊर्जा मंत्री महतो ने कहा कि स्व. सूर्यनाथ बाबू ऐसे नेता थे, जो कभी मजदूर व कंपनी हित के मुद्दे पर संघर्ष की राह से डिगे नहीं। एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा कि आज हाजरी बनाकर हड़ताल करने के कारण हास्यास्पद बन गया श्रमिक आन्दोलन। इंटक नेता व् राकोमसं के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष गिरिजाशंकर पांडेय ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू आजीवन नि:स्वार्थ भाव से श्रमिकों की सेवा करते रहें। भाजपा नेता लक्ष्मण नायक ने कहा कि सूर्यनाथ बाबू कभी बाहरी-भीतरी, जात-पात की राजनीति नहीं की। विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि सूर्यनाथ सिंह से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम में डा. सत्येंद्र कुमार द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही चांदनी पाठक द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षता किसान नेता मधुसूदन सिंह ने तथा संचालन आर. उनेश ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, सांसद प्रतिनिधि अशोक चौहान, डॉ शकुन्तला कुमार, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बोकारो जिला महामंत्री रामकिंकर पांडेय, मुखिया ललन सिंह, विनय कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह, रवि सिंह उर्फ पिन्टू सिंह, शिवनारायण भारती, बैजनाथ महतो, सूरज महतो, जवाहर यादव, अरुण सिंह, राजबल्लव सिंह, रंजीत भारती, संतोष महतो, सुंदर सिंह, उदय सिंह, संतोष सिंह, श्याम मुंडा, शिबू चक्रवर्ती, गजेंद्र प्रसाद सिंह, गौतम सेन गुप्ता, जय बहादुर थापा, गोपाल गुप्ता, विजय भोई, बबलू भगत, जग बहादुर सिंह, छोटू रविदास, सूरज पासवान, संजय पांडेय, तेज प्रताप यादव, असगर खान, दिनेश सिंह, बसंत पाठक, धीरज पाठक, अजय झा, अनिल झा, सच्चिदानंद सिंह, ललन सिंह, मनोज कुमार, अनिल गुप्ता, यमुना नोनियां आदि उपस्थित थे।
एसपी सक्सेना/
419 total views, 1 views today