प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे-रवींद्र
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पिछरी स्थित बीबीएम मेमिरियल पब्लिक स्कूल में बाल दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिन पर 14 नवंबर को कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बीएमएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा और संत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल दिवस पर प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया गया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित भामसं नेता मिश्रा ने कहा कि पं. नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे। बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे। उन्होंने आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को साधुवाद दी।
इस अवसर पर स्कूल में बच्चों के द्वारा कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता, बोरा रेस प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी रेस, संभाषण प्रतियोगिता, चम्मच रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इससे पूर्व विधायक केरकेट्टा का स्वागत स्कूल की प्राचार्य सहित शिक्षकों द्वारा किया गया। जिसमे विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सह बीएमएस नेता रविंद्र कुमार मिश्रा व संत सिंह, विद्यालय के निदेशक भरत कुमार महतो ने प्रतियोगिता में आने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका किरण देवी, कुमारी चंद्रकला, प्रियंका कुमारी, अमरनाथ सिंह, गणेश कुमार आदि उपस्थित थे।
120 total views, 1 views today