ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 7वीं बटालियन सीआरपीएफ द्वारा 12 अप्रैल को गिरिडीह जिला के हद में तीसरो ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत गांव के जरूरतमंद गरीबों को जलापूर्ति के मद्देनजर वाटर टैंक दिया गया। ताकि वह एक जगह जल को संग्रह कर सामूहिक रूप से इसका उपयोग कर सकें।
इस अवसर पर रहिवासियों के बीच सीआरपीएफ द्वारा उनके घर की मरम्मत को लेकर सीमेंट तथा सीट का भी वितरण किया गया। मौके पर सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के समादेष्टा (कमांडेंट) कपिग गिल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी चलाए जाते रहेंगे, ताकि जरूरतमंद और गरीब रहिवासी लाभान्वित हो सकें।
समादेष्टा गिल ने कहा कि सीआरपीएफ उनके सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने नक्सली विचारधारा से ग्रसित मुख्य विचार धारा से भटके रहिवासियों को आह्वान किया कि वे मुख्यधारा से जूड़े। इस मौके पर 7 डी कंपनी कमांडर निरीक्षक जीडी पी एफ निपुनी, सीआरपीएफ कर्मी तथा तीसरो मुखिया बसंती मरांडी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
110 total views, 1 views today