एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर बीते 12 मई को बोकारो जिला मुख्यालय से सटे उपनगर चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस को लेकर सिस्टर फ्लोरेंस के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस को धूमधाम से मनाया गया। जिसमे अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, हॉस्पिटल कर्मी एवं हॉस्पिटल प्रबंधन ने भाग लिया।
इस अवसर पर के एम मेमोरियल हॉस्पिटल के महाप्रबंधक बी एन बनर्जी ने कहा कि आज मानव सेवा में तत्पर नर्सिंग समुदाय के प्रति हमारा आभार प्रकट करने का दिन है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कर्मियों को मानवता के प्रति उसकी नि:स्वार्थ सेवा के लिए पहचाना जाता है। जीवन और जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए उनकी गहन प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित हॉस्पिटल की एच आर मैनेजर रुपाली पांडेय एवं पीआरओ महेश सिन्हा ने किया। हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी डॉ विकास कुमार पांडेय ने सभी नर्सिंग स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
298 total views, 1 views today