राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर 7 जुलाई को ईडीसीएल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईडीसीएल बोकारो थर्मल इकाई द्वारा अंबेडकर पार्क में डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनन्द मोहन प्रसाद व विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक (प्रशासन) बी जी होलकर ने डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रधान प्रसाद ने कहा कि कि दामोदर घाटी निगम के स्थापना में डॉ भीम राव अम्बेडकर व डॉ मेघ नाथ शाहा का अहम योगदान रहा था। बाबा साहेब के दूर दृष्टि प्रयोजन तथा शाहा की कर्मठता के कारण आज डीवीसी बहुउद्देशीय परियोजना देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।
डीवीसी ईडीसीएल बीटीपीएस के सचिव रमेश कुमार ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिए और संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने डीवीसी के लिए बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान की व्याख्या की। धन्यवाद ज्ञापन ईडीसीएल के संपर्क अधिकारी सचिन बोदलकर ने किया।
कार्यक्रम में ईडीसीएल के संगठन सचिव धुर्वा माँझी, अनिल कुमार देव, जितेंदर कुमार रजक, रवि भूषण चक्रवर्ती, राहुल कश्यप, कोलेश्वर बौद्ध, रामप्रसाद राम, कुन्दन कुमार व् अन्य ईडीसीएल सदस्यगण उपस्थित थे।
199 total views, 1 views today