ढोरी 16 जबकि बीएंडके 56 प्रतिशत ग्रोथ करने में कामयाबी हासिल किया
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोरोना से उत्पन्न विपरीत परिस्थिति, उत्खनन स्थल का अभाव और रिकॉर्ड बरसात के बावजूद जहां बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल (CCL) के ढोरी क्षेत्र में गत वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत ग्रोथ कोयला उत्पादन करने में सफलता पाई।
वही कठिन परिश्रम के बावजूद बीएंडके क्षेत्र गत वर्ष की तुलना में 56 प्रतिशत ग्रोथ करने में कामयाबी हासिल किया। दोनों कोयला क्षेत्र के महाप्रबंधकों की दूरदृष्टि, कठिन परिश्रम तथा अधिकारियों और श्रमिकों की टीम वर्क के कारण उत्पादन को रफ्तार देने के तरीके से प्रयास जारी है।
यदि कोरोना की तीसरी लहर तथा अन्य व्यवधान का सामना नहीं करना पड़ा तो दोनों क्षेत्र निर्धारित उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो सकेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है। बोकारो एवं करगली क्षेत्र का चालू वित्तीय वर्ष 2021 में कोयला उत्पादन लक्ष्य 82 लाख टन है।
पहली छमाही में क्षेत्र द्वारा 26 लाख 14 हजार टन कोयला उत्पादन किया गया है। वही ओबी 42 लाख 68 हजार क्यूबिक मीटर निस्तारण किया गया। पिछले वर्ष की तुलना में 51 प्रतिशत का ग्रोथ में चल रहा है। बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव ने एक अक्टूबर को एक भेंट में कहा कि हर रोज तेजी लाने का प्रयास चल रहा है।
उन्होंने कहा कि खदानों की सुरक्षा जरूरी है। बारिश के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है। बचे 6 महीने में लक्ष्य प्राप्त करने का पूरा प्रयास होगा।
ढोरी क्षेत्र का चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 31 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है। पिछले छमाही में 15 लाख एक हजार टन कोयला का उत्पादन हुआ। पिछले वर्ष की तुलना में क्षेत्र का 16 प्रतिशत ग्रोथ उत्पादन किया। ओबी का निस्तारण 38 लाख क्यूबिक मीटर हुआ, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत ज्यादा है।
जीएम अग्रवाल ने कहा कि सब के सहयोग से ढोरी क्षेत्र उत्पादन लक्ष्य से कहीं अधिक उत्पादन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हाल के बारिश ने प्रबंधन की चिता को और बढ़ा दिया है। बारिश के कारण कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ। आने वाले दिनों में उत्पादन को बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत की जरूरत पड़ेगी।
213 total views, 1 views today