प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के एनएच बंगरा थाना (NH Bangra Police station) एवं उत्पाद विभाग की टीम ने 6 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर 300 से अधिक कार्टून शराब जब्त किया। पुलिस ने शराब लदे ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के रजवा लाइन होटल के समीप एन एच 28 पर गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को रोककर छानबीन किया गया। छानबीन के क्रम में ट्रक में छुपाकर रखा गया लगभग 300 से अधिक कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार नीचे शराब की कार्टून ऊपर से खाद के बोड़ा में धान के भूसा को भरकर ट्रक के ऊपर रखा गया था। पुलिस ने शराब समेत ट्रक जप्त कर थाना ले गयी एवं उसका चालक को हिरासत में ले लिया है।
304 total views, 1 views today