देर रात तक राम भक्तों द्वारा लाठी खेल व् कार्यक्रम का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह में 17 अप्रैल को रामनवमी को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देर रात्रि तक रामनवमी अखाड़ा में राम भक्तों द्वारा लाठी खेल तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार 17 मार्च की रात्रि में आसपास के पांच अखाड़ों से रामभक्त जुलूस की शक्ल में पहुंचे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जारंगडीह शिव मंदिर, 16 नंबर, रिभर साइड, बाबू क्वाटर तथा माइनस क्वार्टर से भ्रमण करते रामभक्त तलवार, लाठी आदि पारंपरीक अस्त्र हाथों में लिए जय श्रीराम का नारा लगाते जुलूस निकाला।
इस अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के आदेशानुसार पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी समीर झा अखाड़ा तथा उसके परिधि में सक्रिय रहे। यहां प्रशासनिक निगरानी में शांति पूर्वक रामनवमी मनाया गया।
बता दे कि, तमाम अखाड़ों से आए रामभक्तो ने एक से बढ़कर एक झांकी और लाठी खेल दिखाए। जुलूस में क्षेत्र के महिला, पुरुष, युवक, युवतियों की काफी भीड़ देखी गई।
मालूम हो कि इस अवसर पर सभी अखाड़ों द्वारा सभी सम्मानित जनों को शॉल ओढा कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व बीते 16 अप्रैल की रात्रि श्रद्धालुओं द्वारा यहां बड़ा झंडा की पूजा अर्चना कर सभी अखाड़ों में बड़ा झंडा खड़ा किया गया और प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, ए एस आई सुरेंद्र सिंह, तमाम अखाड़ों के साथ-साथ महिला, पुरुष, युवक, युवती शामिल थे।
145 total views, 1 views today