पैगम्बर हजरत मोहम्मद के यौमे पैदाइश पर निकाला गया जुलूस

बीबीएम फुटबॉल मैदान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का किया गया आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्मदिन जश्न ए ईद मिलादुन्नबी 28 सितंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो शहर में अकीदत व उत्साह के साथ मनाया गया। यहां ऑल मुस्लिम कमेटी बेरमो फुसरो की ओर से करगली गेट स्थित बीबीएम फुटबॉल मैदान में भव्य जलसा का अयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार आयोजित जलसा में राजाबेडा, भेड़मुक्का बस्ती, पटेल नगर, बाटा गली, रहिमगंज, पुराना बीडीओ आफिस, घुटियाटांड, सुभाषनगर, अमलो बस्ती, पिछरी, जवाहरनगर आदि जगहों के मस्जिद कमेटियों की ओर से जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल बड़े-बुजुर्ग हांथों में इस्लामी झंडे लिए रसूल की आमद मरहबा, हम किसके लश्कर हैदर-हैदर, सरकार की आमद मरहबा आदि के नारे लगाते हुए करगली गेट स्थित बीबीएम फुटबाल ग्राउंड पहुंचे।

जलसा में मुफ्ती कलीम रजा, कारी सादिक हुसैन, कारी मो. हाफिल, कारी मो. तय्यब, हाजी सोहराबुल कादरी, हाफिज अहसानुल होदा, मौलाना जमाल, मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन आदि ने इस्लाम की फजीलत बयान किया। संचालन मौलाना मुबारक ने किया। यहां मुफ्ती कलीम रजा ने कहा कि यह दिन इस्लाम जगत के लिए काफी अहम है। पैगंबर इस्लाम ने दुनिया को शांति का पैगाम दिया है।

वह दुनिया में शांति का पैगाम लेकर आए। कहा कि कुरआन का हुक्म है कि अल्लाह की रहमत और उसका फजल हासिल होने पर खुशी मनाया करो। कहा कि नबी पाक ने सभी को एक बनने और नेक बनने की नसीहत दी।

कारि सादिक हुसैन ने कहा कि मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये। उन्हाेंने पुरानी प्रथा को समाप्त कर सभी को समानता का अधिकार दिया। कहा कि अल्लाह ने हमें कुरआन में सभी को अमनो शांति से रहने का हुक्म दिया है। ईस्लाम धर्म से एकता व शांति का संदेश मिलता है। मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये।

जलसा में उलमाओं ने कहा कि यह दिन मुसलमानों के लिए काफी अहम है। इसी महीने में दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती मुहम्मद साहब की पैदाइश हुई। कहा कि दुनिया की चीज दुनिया में धरी रह जाएगी। ना कोई कुछ लेकर आया है, ना कोई कुछ लेकर जाएगा। इसके लिए नेक अमाल करें। यहां मोहम्मद साहब की शान में नात-ए-कलाम पेश किया गया।

जलसा के अवसर पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि हजरत मोहम्मद ने पुरे दुनिया को इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम दिए। उन्होंने समाज में अज्ञानता के अंधेरों को मिटाया। हजरत मोहम्मद ने महिलाओं को इंसाफ दिलाया।

जुलूस के दौरान बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। वहीं दूसरी तरफ करगली गेट से लेकर बैंक मोड़ फुसरो तक विभिन्न चौक चैराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से मुस्लिम समुदाय को एक मंच पर लाने का काम किया गया है, ताकि हमारा समाज और भी मुत्ताहिद हो सके।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के निवर्तमान अध्यक्ष आर उनेश, भाजपा नेता दिनेश सिंह व दिनेश पांडेय के अलावे पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया। अंत में फात्हा पढ़कर, मुल्क की हिफाजत तरक्की और सभी की हिफाजत की दुआ मांगी गई। मौके पर आल मुस्लिम कमेटी बेरमो फुसरो के सदस्यगण मौजूद थे।

 137 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *