प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायत के मुस्लिम मुहल्ले में हजरत पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बीते 28 सितंबर को जुलूस निकाली गयी। इस खास मौके पर अंगवाली एवं चलकरी के मुसलमानों ने ईद-मिलाद उन नबी त्योहार सादगी तथा अति उत्साह के साथ मनाया।
इस मौके पर पेटरवार, लुकैया, ओरदाना, खेतको, चलकरी, अंगवाली, पिछरी तथा अन्य पंचायतों में ईद-मिलादुन्नबी का त्योहार उत्साह से मनाया गया। सभी पंचायत में प्रशासन की ओर से पुलिस अधिकारी जवानों तथा एक दंडाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त थे।
जानकारी के अनुसार अंगवाली के मुस्लिम टोला स्थित मस्जिद परिसर से भव्य जुलूस लिकाली गई, जो सार्वजनिक चौक होते सड़क टोला, नहर चौक से कई मुहल्ले में भ्रमण कराया गया।
उक्त जुलूस में पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, मोमिन एक्सन कमिटी के सदर जमीरुद्दीन अंसारी, सचिव मो. खुर्शीद, प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी बतौर दामोदर स्वरूप, पेटरवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) राजेंद्र मुर्मू, जैप के जवान सहित ईमाम गुलाम मुस्तफा, मौलाना मौजिम, हाजी अलीमुद्दीन, इनायत हुसैन, आले नबी अंसारी, मो. अनवर हुसैन, मनौब्बर आलम, फैजान अंसारी, आदम सहित काफी संख्या में इश्के नबी शामिल थे।
इस अवसर पर चलकरी के जुलूस में ईमाम मो. हासिम कादरी, सदर मो. समीर आलम, सचिव गुलाम हैदर, ईद मिलादुन्नबी कमिटी के मो. मोजादिन, मो. गुलाम, मो. हबीब, हाफिज इस्तिफाक, मो. अफरोज, मो. तैयब सहित अनेको नबी के दीवाने शामिल थे।
130 total views, 1 views today