श्रद्धालुओं ने ध्वजारोहण कर जयकारा के साथ नगर भ्रमण किया
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लगातार आध्यात्मिक जागरण जगाये रखने को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर स्थित कथारा 4 नंबर हमेशा सुर्खियों में रहा है।
इन्ही धार्मिक आयोजनों को लेकर एकबार फिर 13 दिसंबर को कथारा चार नंबर दुर्गा मंदिर प्रांगण में आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित होनेवाले हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाला गया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया। शोभा यात्रा तथा नगर भ्रमण के कर्म में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से निकलकर कथारा 4 नंबर कॉलोनी, आईबीएम कॉलोनी, कथारा तीन नंबर, दो नंबर, एक नंबर, अस्पताल कॉलोनी, कथारा मोड़ होते हुए शिव मंदिर से पुनः वापस यज्ञ स्थल मंडप पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर झंडोत्तोलन किया गया।
यहां मंदिर के कार्य पुरोहित गुप्तेश्वर पांडेय सहित रवि पांडेय एवं अश्विनी पांडेय द्वारा पूजन विधि संपन्न कराया गया। इस अवसर पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार क्षेत्रीय, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार, जारंगडीह के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, खान प्रबंधक आरके सिंह, अनीश कुमार, आउटसोर्सिंग कंपनी बीएलए के परियोजना प्रबंधक जेएन गुप्ता आदि उपस्थित थे।
शोभायात्रा आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ आयोजन समिति के अजय कुमार सिंह, बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव, देवेंद्र यादव, रूपलाल यादव, एम एन सिंह, तपेश्वर चौहान, कमल कांत सिंह, सीएस प्रसाद, धनेश्वर यादव, संतोष सिन्हा, पवन कुमार, देवाशीस आस, राजेश कुमार पांडेय, विजय यादव, बच्चू राम, दीपक कुमार, आदि।
सुदीप मंडल, सुजीत मिश्रा, विजय चौहान, दुलीचंद नोनिया, महेश मांझी, राजेंद्र राम बर्मा, मुकेश गिरी, बिंदु चंद हेंब्रम, ज्योतिर्मय मंडल, पंचायत समिति सदस्या दुलारी देवी, निभा देवी, वार्ड सदस्या आशा देवी, रीता देवी, राजकुमार चौहान, श्रीमती देवी, संतोषी देवी, गायत्री परिवार कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव, सीताराम चौहान, झरीलाल वर्णवाल, रीना सिन्हा, पुष्पा वर्णवाल, ललिता देवी आदि श्रद्धालु भक्तगण का सराहनीय सहयोग रहा।
275 total views, 1 views today