प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। मोहर्रम को लेकर स्वांग वन बी स्थित अखाड़ा में निकाला गया मोहर्रम का जुलूस। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, मोहर्रम का त्यौहार इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता हैं। दुनिया भर के शिया सुन्नी मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार को मनाते हैं। मुख्य रूप से यह त्यौहार सतमी से दशमी तक तीन दिनो के लिए मनाया जाता है।
गोमियां प्रखंड के हद में स्वांग महावीर स्थान, पुराना माइनस से 8 अगस्त को सैंकड़ों की संख्या में नवयुवक ढोल नगाड़े के साथ जुलूस को लेकर स्वांग वन बी पहुंचे। इस दौरान खिलाड़ियों ने कई तरह के करतब किये और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
करतब करते हुए सबसे पहले हाथों में तिरंगे झंडे को लेकर लहराया गया। इस त्यौहार के सम्बंध मे स्वांग दक्षिणी के पसंस सैफ अली ने कहा कि मोहर्रम उनके समाज का मुख्य त्योहारों में एक त्यौहार है। उन्होंने बताया कि कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन की याद में हम इस त्योहार को मनाते हैं।
इस अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन अपने दल बल के साथ मौजूद थे। मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, समाजसेवी कृष्णा निषाद, ब्रजनंदन सिंह, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, खेल कमिटी के अध्यक्ष जाहिद, सनोवर आलम, मोहम्मद तबारक, अमीस अजमत, रजा खान सहित कई गणमान्य एवं वॉलिंटियर मौजूद थे।
284 total views, 1 views today