एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन एटक के आह्वान पर 23 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा में जुलूस निकाला गया। जुलूस श्रीकृष्ण चेतना क्लब से निकलकर नारा लगाते कथारा मुख्य चौक मार्ग से महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा। यहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा को एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लखन लाल महतो तथा वरीय नेता चंद्रशेखर झा ने संबोधित किया।
एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) के बैनर तले सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए एटक उपाध्यक्ष लखन लाल महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों पर आए दिन अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के करोड़ो किसानों के खिलाफ षडयंत्र कर रही है। इसके खिलाफ मजदूर को एकता बद्ध होकर जोरदार आंदोलन करने की जरूरत है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए चार काला कानून को रद्द करने तथा पुरानी व्यवस्था को लागू करने की मांग की, अन्यथा देशव्यापी आंदोलन करने की बात कही।
इस अवसर पर एटक नेता जवाहर लाल यादव, गणेश प्रसाद महतो, भीम महतो, जितेंद्र दुबे, रामचंद्र मांझी, नवीन विश्वकर्मा, रामविलास रजवार, देवाशीष रजवार, मथुरा सिंह यादव, रामेश्वर गोप, बलराम नायक, विश्वनाथ महतो, परन महतो, दुलारचंद महतो सहित दर्जनों नेतागण मौजूद थे।
अंत में सभा स्थल पर उपस्थित एटक नेताओं द्वारा मजदूर विरोधी चार लेवर कोड कानून की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज की गई।
36 total views, 2 views today