एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा 28 दिसंबर को मजदूर समस्याओं को लेकर भव्य जुलूस निकाला। जुलूस बोकारो जिला के हद में भामसं कथारा क्षेत्रीय कार्यालय (गायत्री कॉलोनी के समीप) से निकलकर नारा लगाते महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा। यहां जोरदार प्रदर्शन के बाद सभा में तब्दील हो गया।
सभा को सीसीएल सीकेएस के अध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रभारी सह उपाध्यक्ष आर इग्नेस, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल, राजू रविदास, यदुनाथ गोप, कृष्णा बहादुर, राजीव कुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो एवं संचालन क्षेत्रीय सचिव राज कुमार मंडल ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रबंधन बेवजह मजदूर समस्याओं को लटकाए हुए है। वक्ताओं ने कहा कि कथारा क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा किसी भी परियोजना में सुरक्षा मापदंड को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। प्रबंधन की मंशा मजदूर हित में नहीं है। प्रबंधन मनमानी करने पर उतारू है। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय प्रबंधन अपनी हठधर्मिता से बाज आए।
इस अवसर पर यूनियन द्वारा महाप्रबंधक (General Manager) के नाम पत्र क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार को सौंपा। जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी को सुरक्षा मापदंड के तहत कार्य कराने, कथारा वाशरी में आउटसोर्सिंग संवेदक द्वारा कार्यरत मजदूरों को एचपीसी के तहत वेतन देने, जारंगडीह कोलियरी का विस्तारित जल्द करने, स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर नियोजन देने, आदि।
हायर वेहिक्ल के चालकों को एनआईटी के तहत वेतन का भुगतान करने, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों को फॉर्म बी एवं फॉर्म डी में नाम अंकित कर उपस्थिति दर्ज करने, मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के तहत आईकार्ड, मेडिकल सुविधा, वीटीसी, पीएमई आदि सुविधा उपलब्ध कराने, सभी मजदूरों का वेतन भुगतान बैंक के माध्यम से करने आदि मांगें शामिल हैं।
प्रबंधन को सौंपी गई ज्ञापन में कहा गया कि उपरोक्त समस्याओं को 15 दिनों के भीतर गंभीरता से विचार नहीं करने पर संगठन स्वतंत्र रूप से चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
जुलूस एवं सभा में उपरोक्त के अलावा सीसीएल सीकेएस कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, कथारा वाशरी सचिव कृष्णा बहादुर, क्षेत्रीय सह सचिव देव नारायण यादव, कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी, सचिव राजीव कुमार पांडेय, सुदामा कुमार, प्रकाश कुमार, रतीलाल मोदी, चंद्रिका महतो, भीम नारायण मंडल, बच्चू राम, हेमलाल मंडल, सुमित कुमार, बृजनंदन, अमित, लालू आदि शामिल थे।
289 total views, 1 views today