एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 29 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा कोल वाशरी कर्मियों ने संडे ड्यूटी की मांग को लेकर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार कथारा वन फाइव ऑफिस से परियोजना पदाधिकारी कार्यालय तक कामगारों द्वारा जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा वाशरी के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान को ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भामसं से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ कथारा क्षेत्रीय सहायक सचिव कृष्णा बहादुर ने बताया कि संडे ड्यूटी को लेकर पूर्व में दो बार पिट मीटिंग कर परियोजना पदाधिकारी को आवेदन दिया जा चुका है। प्रबंधन की ओर से आज तक कोई पहल नहीं किया गया।
आज पुनः धरना प्रदर्शन के माध्यम से वन फाइव आफिस से कथारा वाशरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय तक पहुंचकर कार्मिक प्रबंधक पासवान को संडे डिप्टी से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया है। श्रमिक नेता बहादुर ने कहा कि प्रबंधन की ओर से सिर्फ 25 प्रतिशत संडे देने की बातें कही गई है। जबकि कथारा वाशरी का बेहतर उत्पादन एवं रैक लोडिंग को देखते हुए हमारी मांग है कि 75 प्रतिशत कामगारों को संडे ड्यूटी दिया जाए, ताकि कथारा वाशरी और भी बेहतर उत्पादन कर सके।
मौके पर सीसीएल सीकेएस शाखा अध्यक्ष मो. फिरोज आलम, शाखा सचिव बैजनाथ दुबे, जनता मजदूर संघ के धनेश्वर यादव, सीटू से से संबद्ध एनसीओईए के नबी हुसैन, आरकेएमयू के नूर आलम, सीएमयू के सर्वजीत कुमार पांडेय, एटक के रामविलास रजवार, धनेश्वर यादव, सुरेश करमाली, मोहम्मद कयूम, श्रवण चौहान, कमलकांत सिंह, संजय, फूल कुमार, व्यास मेहता, रामेश्वरी, कमला देवी सहित दर्जनों कामगार मौजूद थे।
उक्त विषय को लेकर संयुक्त मोर्चा के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि प्रबंधन की ओर से 75 प्रतिशत संडे ड्यूटी नहीं आबंटित किया गया तो संयुक्त यूनियन व कर्मचारी गण संडे ड्यूटी का पुरी तरह बहिष्कार करेंगे। साथ हीं भविष्य में आंदोलन करने के लिए संगठन बाध्य होगा।
88 total views, 2 views today