इंदिरा आवास को गिराने का अधिकार सीओ को किसने दिया-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दलित, गरीब, भूमिहीन परिवारों को इंदिरा आवास, सड़क, बिजली, पानी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आई कार्ड, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, चुनाव बूथ, आंगनबाड़ी आदि की सुविधा देकर पहले बसाया और अब एक व्यक्ति विशेष द्वारा कोर्ट का सहारा लेकर हटाने की साजिश के खिलाफ महिला संगठन ऐपवा के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाओं ने 28 फरवरी को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में जुलूस निकाला।
जुलूस ताजपुर के बहादुरनगर धर्मकांटा से होकर मुर्गियाचक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता महिला नेत्री सोनिया देवी ने किया।
इस अवसर पर अनीता देवी, शिवकुमारी देवी, रजनी देवी, रधिया देवी, फूलकुमारी देवी, सुखिया खातुन, नीलम देवी, जरीना खातुन, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, आसिफ होदा, मो. कयूम, मो. कादीर, मो. रफीक, शिवबालक पासवान, मो. दुलारे, सिया देवी आदि ने सभा को संबोधित किया।
यहां बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले 50 साल से बहादुरनगर से लेकर मुर्गियाचक तक सैकड़ों दलित, गरीब, भूमिहीन परिवार बसे हैं। इन्हें पर्चा, इंदिरा आवास, बिजली, पानी, आधार कार्ड, आई कार्ड, जाति, आवासीय, पोलिंग बुथ, आंगनबाड़ी, सार्वजनिक शौचालय आदि सरकार द्वारा बनवाकर स्थायी किया गया है।
खुद करीब 3 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये बैठे एक भाजपा नेता अपना जमीन का रूख खोलने के लिए बसे परिवारों को सीडब्ल्यूजेसी का सहारा लेकर हटाना चाहते है। यह गरीबों के साथ अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ ऐपवा, इंसाफ मंच, भाकपा माले ताजपुर, समस्तीपुर, पटना से लेकर विधानसभा तक लड़ेगी।
कार्यक्रम में समस्तीपुर जिला में बढ़ते हत्या, अपराध पर रोक लगाने, लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को मोदी- योगी सरकार के ईशारे पर यूपी पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की निंदा की गई।
415 total views, 1 views today