प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में चलकरी उत्तरी पंचायत प्रवेश द्वार के निकट दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा की पानी जमा होने से ग्रामीणों को आवागमन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रहिवासियों के अनुसार संवेदक की टालमटोल की नीति के कारण मार्ग में पानी जमा होने से आमजनों को परेशानी झेलना पड़ रहा है।
पंचायत की तत्कालीन मुखिया निशा देवी ने बताया कि राज्य सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD) की ओर से एक निजी कम्पनी के माध्यम से बनाये गये पीसीसी सड़क के पूर्वी भाग में यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उक्त स्थल पर श्रीहनुमान जी का मन्दिर है, तथा पूर्वी दिशा में स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत सचिवालय तक पहुंचने का यही एक मात्र मार्ग है। अब वर्षा के पानी से बांध जैसी स्थिति बन गयी है। रहिवासियों को आवागमन करना मुश्किल हो गया है। मुखिया ने कहा कि संवेदक को कहा गया कि पूर्वी दिशा में करीब 25 फिट दूरी तक ढलाई कर दे तो समस्या का हल हो सकता है। बता दें संवेदक द्वारा जब सड़क की ढलाई हो रही थी, उस वक्त स्थानीय रविदास टोला के ग्रामीण प्रतिनिधि कार्तिक रविदास सहित कई लोगों ने संवेदक के कर्मचारी को कई विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में कहा था कि यहां के बरगद पेड़ के निकट महिलाएं पूजा करती हैं। इस परिसर को ढलाई कर दें। अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त भी किया था पर ऐसा नही किया। ज्ञात हो कि बगल में ही बाबा साहेब डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा भी स्थापित है।
335 total views, 3 views today