रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। इस वर्ष भी पर्यावरण-मित्र दिवस आगामी 31 जनवरी को पं. गौरी शंकर ओझा पर्यावरण-मित्र पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। उक्त आयोजन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक कैंप 2 स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में अपराह्न 3 बजे आयोजित किया जाएगा।
ज्ञात हो कि यह पुरस्कार प्रदेश स्तरीय है तथा झारखंड में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को हर वर्ष दिया जाता है। इस पुरस्कार के साथ ही दो और पुरस्कार पं. गौरी शंकर ओझा वृक्ष-मित्र पुरस्कार और पं. गौरी शंकर ओझा जल-मित्र पुरस्कार दिया जाता है, जो वृक्ष संरक्षण और जल संरक्षण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को दिया जाएगा।
संस्थान द्वारा अपने संस्थाक रहे पर्यावरण-मित्र पं. गौरी शंकर ओझा की पुण्य स्मृति में यह पुरस्कार उनके नाम से वितरित किया जाता है। इस वर्ष यह 17वां आयोजन है। बोकारो के पर्यावरण-मित्र वाटिका में 20 जनवरी की संध्या 4 बजे आयोजित संस्थान के पदाधिकारियों की एक अत्यावश्यक बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय की जानकारी महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने दी।
उन्होंने कहा कि पुरस्कार वितरण समारोह में पूरे झारखंड से कई पर्यावरणविदों की उपस्थिति रहेगी तथा प्रदेश की कई पर्यावरणीय गंभीर समस्याओं पर परिचर्चा में इनके द्वारा व्यक्त विचार से पर्यावरण संरक्षण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने किया। बैठक में शशि भूषण ओझा, सुरेंद्र पांडेय, रघुवर प्रसाद, वैद्य गणेश साव, अखिलेश ओझा, बबलू पांडेय, सतीश सिंह, मृणाल चौबे, अभय कुमार गोलू, नीरज प्रसाद, संजय पांडेय, मनीष झा, अनुराग मिश्रा सहित कई पर्यावरण रक्षक उपस्थित थे।
58 total views, 1 views today