एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सिविल सर्जन कार्यालय बोकारो की सभागार में एक जुलाई को डॉक्टर डे के अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण मो. असलम द्वारा सभी चिकित्सकों को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया तथा डब्ल्यूएचओ थीम कमिटी टू क्वाइट तंबाकू छोड़ने हेतु प्रतिबंद्ध विषय पर छात्रों द्वारा प्रेषित पेंटिंग/स्लोगन प्रतियोगिता में कुल तीन उत्कृष्ट प्रतिभागी एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो (MGM higher secondary school bokaro) की कृतिका रिटोलिया को प्रथम, स्नेहा जेठवा को द्वितीय एवं पूर्वी रियोलिया को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कृत छात्रा को ट्रॉफी, टी-शर्ट, प्रमाण पत्र, मास्क, सैनिटाइजर व टोपी से पुरस्कृत किया गया तथा शेष 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व सर्टिफिकेट, सैनिटाइजर, मास्क व टोपी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक एवं नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी. बोकारो डॉक्टर एन.पी सिंह द्वारा दिया गया।
ज्ञात हो कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बोकारो जिला में 20 मई से 10 जून तक ऑनलाइन/ डिजिटल माध्यम से डब्ल्यूएचओ थीम कमिटी टू क्वाइट (Commit to Quit) तंबाकू छोड़ने हेतु प्रतिबंद्ध विषय पर पेंटिंग/स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
जिसमें बोकारो जिले के विभिन्न स्कूलों के 155 छात्र- छात्राओं द्वारा भाग लिया गया तथा प्रतियोगिता से सम्बंधित उत्तर ऑनलाइन प्रेषित किया गया था।
डॉक्टर डे के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो की कृतिका रिटोलिया को प्रथम, स्नेहा जेठवा को द्वितीय एवं पूर्वी रिटोलिया को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो के श्रेया प्रियदर्शी, प्रियंशा, रोहित कुमार, समृद्धि श्री, सनी कुमार, उज़्मा, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो के तहनी रंजन, बीआईएसएसएस, सेक्टर-9/ई की मुस्कान गुप्ता, बीआईएसएसएस, सेक्टर-8/बी की कोमल कुमारी एवं होली क्रॉस स्कूल बोकारो के हर्ष कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया है।
213 total views, 1 views today