सोनाक्षी व अंकित को गोल्ड तथा सताक्षी को मिला ब्रोंज मेडल
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय रोशन पब्लिक स्कूल में 22 जून को रणविजय रोशन की 11वीं पुण्यतिथि सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया रामसेवक जयसवाल, बगदा पंसस एम. भट्टाचार्य, सिंहपुर मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम महतो, गीता देवी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं विद्यालय परिवार ने रणविजय रोशन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर अतिथियों ने साइंस ओलंपियाड में देश स्तर पर 9वां रैंक लाने वाली इस विद्यालय की छात्रा सोनाक्षी प्रिया व स्कूल टॉपर अंकित कुमार को गोल्ड मेडल तथा सताक्षी प्रिया को ब्रोंज मेडल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा विद्यालय के अन्य सभी छात्र-छत्राओं भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम.भट्टाचार्य ने कहा कि महज एक दशक में इस विद्यालय ने अपनी पहचान और प्रतिष्ठा हासिल की है। विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने विभिन्न अवसरों पर अपनी काबिलियत प्रदर्शित कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
घनश्याम महतो ने विद्यार्थियों को और भी बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी। रामसेवक जयसवाल ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार प्रसार करना इस स्कूल का उद्देश्य है। प्राचार्य नयन मुखर्जी ने बताया कि साइंस ओलंपियाड में देश के 750 स्कूलों के डेढ़ लाख से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया था। उसमें नौवां स्थान हासिल कर विद्यालय की छात्रा ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
मौके पर सुनीता जयसवाल, नीरज भट्टाचार्य, रमेश ठाकुर, प्रेमजीत जयसवाल, अमर कुमार महतो, आनंद प्रजापति, शिक्षक उत्पल मुखर्जी, मनीषा जयसवाल, रूपा कुमारी, दीपा कुमारी, मोनल वर्मा, दीपिका कुमारी, रिया जयसवाल आदि मौजूद थे। विषय प्रवेश विद्यालय के निदेशक दीपक सवाल ने किया।
201 total views, 1 views today