हिंदी का अधिकाधिक करें प्रयोग-महेंद्र कुमार पंजाबी
स्वच्छता रथ को जीएम ने झंडा दिखाकर किया रवाना
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में ऑफिसर क्लब कथारा में राजभाषा माह समापन को लेकर 5 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में हिन्दी भाषा प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक ने स्वच्छता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया।
मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी ने कहा कि हिन्दी हम सबो की राष्ट्रभाषा है। कार्य के दौरान इसका अधिकाधिक उपयोग सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दी दिवस 10 जनवरी को जबकि हिन्दी को 14 सितंबर 1949 संवैधानिक दर्जा दिये जाने पर प्रतिवर्ष 14 से 30 सितंबर तक राजभाषा पखवारा मनाया जाता है।
समारोह में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें हिंदी निबंध प्रतियोगिता के कर्मचारी वर्ग में प्रथम कथारा वाशरी कर्मी पी के जयसवाल, द्वितीय जीएम ऑफिस कर्मी मुकेश कुमार तथा तृतीय जारंगडीह कर्मी मोतीलाल, हिंदी भाषा ज्ञान में मो.फिरोज प्रथम, राकेश कुमार राज द्वितीय, मोइनुद्दीन अंसारी तृतीय तथा महेंद्र कुमार चतुर्थ, हिंदी टंकण में अनमोल मुर्मू प्रथम,आदि।
निवारण केवट द्वितीय तथा गोपीचंद यादव को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार अधिकारी वर्ग में हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता में अभिषेक सोलंकी को प्रथम, एसडी रत्नाकर को द्वितीय तथा श्याम सुंदर पाल को तृतीय, हिंदी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता में हिमांशु भारद्वाज को प्रथम, रमेश कुशवाहा को द्वितीय, ऋषभ अमन को तृतीय तथा प्रबंधक प्रशिक्षु सुमन कुमार को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया।
इसके अलावा अवनीश कुमार, संजीव कुमार, अनंत पासवान, अमन भूषण, नीतिन धनिया, मनीष कुमार, सौरभ कुमार, यद्दू गोप, प्रदीप कुमार यादव, रोहित कुमार सिंह, अरुण चौहान, मोहित डुंगडुंग, आदित्य त्रिपाठी, पिंकी नाहक, विभा रानी, रुमकी मित्रा सहित 52 अधिकारियों व् कर्मियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
पुरस्कार महाप्रबंधक पंजाबी सहित श्रमिक प्रतिनिधि पंकज कुमार जयसवाल, रामेश्वर साहु, अनुप कुमार स्वाईं, शमशुल हक आदि के कर कमलों से दिया गया। मौके पर विभागाध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेघनाथ राम, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
समारोह का संचालन गुरुप्रसाद मंडल तथा स्वागत भाषण जयंत कुमार ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अधिकारियों सहित सलाहकार समिति के सदस्यो की उपस्थिति में जीएम पंजाबी ने ऑफिसर क्लब परिसर से स्वच्छता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया।
252 total views, 2 views today