ऑफिसर्स क्लब में स्वच्छता पखवाड़ा समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 82 सफल प्रतिभागियों में 67 पुरस्कृत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आयुष मंत्रालय के निर्देश पर कोयला क्षेत्र में बीते 16 जून से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। समापन एक जुलाई को किया गया।

इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा ऑफिसर्स क्लब में एक जुलाई को समापन समारोह के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा में क्षेत्र के नौ विद्यालयों में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानीय प्राप्त करने वाले 82 सफल प्रतिभागियों में 66 को पुरस्कृत किया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ कथारा महाप्रबंधक डीके गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार तथा एसीसी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। मौके पर महाप्रबंधक गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2016 में स्वच्छता की शुरुआत महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर की गई थी।

इसका उद्देश्य देश में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा के जब हम एक स्वच्छ वातावरण में रहते हैं तभी हमारा मन पर प्रफुल्लित रहता है। प्रतिदिन हम इस काम के लिए कम से कम 5 से 10 मिनट जरूर निकालें। क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार ने स्वच्छता पखवाड़ा में क्षेत्र द्वारा किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इस मौके पर कथारा क्षेत्र के 6 अनुदानित विद्यालय सहित कुल 9 विद्यालयों के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उक्त विद्यालयों में प्रार्थमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी, रिफार्मेटरी पब्लिक इंग्लिश स्कूल असनापानी, संत अंथोनी मध्य विद्यालय जारंगडीह, स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह, कथारा हाई स्कूल, राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह, कन्या उच्च विद्यालय कथारा, डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा तथा स्वांग शामिल है।

इन विद्यालयों के निबंध, ड्राइंग तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे एवं बच्चियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर एसीसी सदस्य अनूप कुमार स्वाईं, पीके जयसवाल, शमशुल हक, पीके विश्वास, मोहम्मद इकबाल, टिकैत महतो, कामोद प्रसाद यादव, महाप्रबंधक डीके गुप्ता, क्षेत्रीय कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी जयंत कुमार, आदि।

क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एमएम राम आदि ने पुरस्कृत किया इस अवसर पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों को क्षेत्र के महाप्रबंधक गुप्ता ने फलदार वृक्ष तथा जुट का बना थैला भेंट किया। समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार ने की। समारोह में क्षेत्र के तमाम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रन्या कीर्ति, अदिति कुमारी, अनामिका कुमारी, सायदा जैनब अलीम, संध्या कुमारी ‘ए’, ज्योति कुमारी, छोटू कुमार तथा भूमि कुमारी प्रथम, काजल कुमारी, आनंद कुमार, संध्या कुमारी ‘बी’, अभिषेक कुमार, रिधीमा कुमारी, परी कुमारी, अदिति कुमारी तथा अनिशा चक्रबर्ती द्वितीय, आदित्य कुमार, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, ऋतिका कुमारी, धनेश्वर कुमार, मीली कुमारी, रुखसाना परबीन, ख्याति मिश्रा तथा नेहा कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

ड्राइंग प्रतियोगिता में लक्की कुमार, नईमा खातून, आँचल कुमारी, युगल किशोर महतो, आयुष कुमार दास, पूर्णिमा कुमारी, परी कुमारी, कहकशां परबीन, याशिका, आसी रवी तथा खुशबू कुमारी प्रथम, सुमन कुमारी, रिषभ मुंडा, ऋषिका कुमारी, बिवान मुखी, अनुभव कुमार, सीमा कुमारी, शमा परबीन, सुब्रोजीत रॉय, पावणीश्री, इरीश प्रसाद तथा विपुल कुमार द्वितीय एवं कृष्ण कुमार, आदि।

पियूष कुमार, श्रद्धा कुमारी, तसकीय परबीन, सालेहीन परबीन, आकाश कुमार, आराध्या सिंह, शौम्या चौधरी, आस्था भगत तथा अंशु कुमारी ने तृतीय स्थानीय प्राप्त किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था कुमारी तथा अदिति कुमारी, द्वितीय स्थान सना रूही तथा आयुष कुमार एवं तृतीय स्थान परी बर्मन तथा शिवम सिंह ने हासिल किया।

 91 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *