एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बाल दिवस के अवसर पर मानवी महिला समिति कथारा द्वारा 15 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के दो छात्र का फीस में सहयोग एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र में अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्षा विमला प्रसाद के मार्गदर्शन में मानवी महिला समिति कथारा द्वारा डीएवी स्कूल स्वांग में बाल दिवस मनाया गया। यहां अधययनरत दो निर्धन छात्रों का फीस समिति के द्वारा ज़मा किया गया।
साथ ही स्कूल में कथारा क्षेत्र के द्वारा आयोजित निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में सीसीएल के द्वारा सीएसआर (CSR) के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर मानवी महिला समिति की अध्यक्षा नीलम पंजाबी ने कहा कि बच्चे भारत के कर्णधार हैं। जिनके ज्ञान, कौशल व विकास से देश का भविष्य तय होगा।
हम सभी को बच्चों के अच्छी शिक्षा, संस्कार व स्वास्थ्य के समुचित अवसर प्रदान कर एक सभ्य समाज बनाने का प्रयास करना चाहिए। सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
मौके पर उपस्थित क्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने कहा कि सीसीएल के द्वारा समय समय पर बहुत सारे विकास एवं कल्याण के कार्य करवाये ज़ाते हैं। ज़िसमे सभी को बढ़ चढ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के सशक्तीकरण एवं विकास के लिए शिक्षा से ज्यादा प्रभावी कोई साधन नहीं है।
कथारा क्षेत्र सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों के प्रति समर्पित है। पूर्व में भी दिव्यांगो के लिए ट्राईसाइकिल एवं व्हील चेयर का वितरण, स्वस्थता शिविर का आयोजन एवं कौशल विकास के अंतर्गत विभिन्न ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जो आगे भी जारी रहेगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुजीत कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मानवी महिला समिति के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आग्रह किया गया।
422 total views, 2 views today