एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेन्ट्रल कोलफीड्स लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता समापन पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 15 नवंबर को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर जीएम दातार ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का मुख्य थीम भ्रष्टचार मुक्त भारत, विकसित भारत को हम सभी को प्रतिबद्ध होकर साकार करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए, यह जागरूकता सप्ताह हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
जीएम ने अपील करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे आयोग द्वारा परिचालित सत्यनिष्ठा की हृदय से प्रतिज्ञा लें। सभी व्यक्ति, जिनके साथ संगठन का संबंध है वैसे लोगों को भी प्रतिज्ञा लेने का वे अनुरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने आसपास हो रहे भ्रष्टाचार का विरोध शुरू कर दे तो बड़ा बदलाव खुद आ जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष कथारा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सतर्कता शपथ, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता, सतर्कता जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित की गयी थी। क्षेत्र के सभी परियोजना एवं इकाई में जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया था।
महाप्रबंधक द्वारा 15 नवंबर को आयोजित विभिन्न प्रतियोगता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किया गया। कर्मचरियों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुकेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार निवारण केवट एवं तृतीय पुरस्कार शक्ति सिंह को दिया गया।
समारोह की सफलता में जीएम दातार के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार एवं नोडल अधिकारी सह उप प्रबंधक (सामुदायिक विकास) चन्दन कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
189 total views, 2 views today