फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रिया बगान विजेता व् एफसी क्लब बना उपविजेता

टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण रहे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय जीएम ग्राउंड में 22 नवंबर से चल रहे पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ टूर्नामेंट का 26 नवंबर को समापन हो गया। फाइनल में प्रिया बगान विजेता व् एफसी क्लब बना उपविजेता। टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो रहे।

जानकारी के अनुसार 26 नवंबर की देर संध्या तक चले फाईनल मैच प्रिया बगान पिठौरिया (तेनुघाट) बनाम एएफसी क्लब केंदुआडीह (विष्णुगढ़) के बीच खेला गया, जिसमें मध्यांतर तक दोनों टीम बराबर रही। अंत में ट्राइ ब्रेकर में 4-0 से प्रिया बगान पिठौरिया विजेता एवं केंदुआडीह उपविजेता बना। दोनों टीम को मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, विशिष्ट अतिथि गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि सुदेश महतो एवं विशिष्ट अतिथि सांसद, विधायक ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजन समिति को बधाई दिया एवं कहा कि फुटबॉल खेल को किसी गेम से तुलना नहीं किया जा सकता।

वक्ताओं ने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा खेल को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर रही है, जो आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर खेल अंपायर पऱन् जसविंदर सिंह, सुरेश किस्कू, बहराम सोरेन, रोमा, मनोज महतो एवं कमेंट्रेटर पिंटू कुमार की भूमिका अहम रही।

मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता, विधायक डॉ महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, आजसू नेता काशीनाथ सिंह, यशोदा देवी, रजरप्पा के जगदीश महतो, अमृतलाल मुंडा, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य शहजादी बानो, राज्य स्तरीय खिलाड़ी, खेल प्रशंसक व् पूर्व खिलाड़ी मो. जानी, क्रिकेटर अशोक कुमार, भाजपा नेता विश्व नाथ यादव, आदि।

कुलदीप प्रजापति, नेत्री सीमा देवी, के. ललिता राव, मोनू कुमार, समाजसेवी दशरथ महतो, प्रदीप यादव, केदार यादव, मंटू यादव, बैजनाथ यादव, मुकेश सिंह, नरसिंह यादव, मो. फारूक, गोपाल यादव, नागेश्वर यादव, बरियार महतो सहित हजारों जनों की उपस्थिति मुख्य रूप से रही। खेल को सफल बनाने में आयोजन समिति के सचिव लखन यादव, अध्यक्ष जुगनू यादव, बाबू मुंडा, राहुल यादव, मुकेश कुमार, मोनू कुमार, संजय महतो, शिवा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

 

 114 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *