प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर 21 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट जेल में श्रीश्री रविशंकर के शिष्यों द्वारा बंदीओं को योग सिखाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कैदीयों ने योग किया।
जानकारी के अनुसार बंदीओं ने योगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। योगा करते वक्त सभी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस मौके पर प्रभारी जेलर नीरज कुमार ने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाता है, जिसमें जगह जगह पर लोग योग करते हैं।
योग करने से ना सिर्फ शरीर में उर्जा आती है, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है। प्रतिदिन योगा करने से लोगों में सुख शांति नजर आती है। उन्होंने बताया कि अगर शरीर से प्रेम है तो आसन करें। सांस से प्रेम है तो प्राणायाम करें।
आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करें और परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करें। इस तरह से तेनुघाट जेल में बंदियों द्वारा योगा करने के बाद काफी प्रसन्न नजर आएं। इस मौके पर विजय कुमार सहित जेल के सभी पदाधिकारीगण मौजूद थे।
135 total views, 1 views today