जन सहयोग से पूर्व मंत्री ने तेनुघाट में चलाया स्वच्छता अभियान

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट में 11 दिसंबर को जन सहयोग स्वच्छता अभियान के बैनर तले स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह कर रहे थे।

इससे पूर्व श्रमिक पार्क स्थल पर शहीद सीडीएस (CDS) जनरल विपिन रावत सहित शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात सैकड़ों लोगों ने पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह के नेतृत्व में तेनुघाट के ऊपरी सड़क, श्रमिक पार्क, मुख्य पथ सहित अन्य जगहों की साफ सफाई की।

स्वच्छता अभियान में लोग काफी उत्साहित होकर उगे हुए अनुपयोगी झाड़ियों की साफ सफाई कर रहे थे। लोगों के मन मे कहीं न कहीं तेनुघाट बांध प्रमंडल विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त था। शायद विभाग अगर अब भी ध्यान दे तो तेनुघाट पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो जायेगा।

इस संबंध में पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि तेनुघाट बांध से आज सरकार को अरबो रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है। सरकार की उपेक्षा के कारण देखने से ऐसा लगता है कि यह जगह मरुभूमि हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष साफ सफाई एवं नहर मरम्मती के नाम पर करोड़ो रूपये का टेंडर होता है, लेकिन टेंडर का दस प्रतिशत भी काम नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि इसलिए आज हमलोगों द्वारा यहां के अभियंताओं का आंख खोलने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया है, ताकि यहां पुनः स्वच्छता अभियान कायम हो और सरकार को जो राजस्व की प्राप्ति होती है उसका दस प्रतिशत राशि का भी यहां काम हो।

उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के लिए ही तेनुघाट डैम का निर्माण हुआ है। इसके निर्माण होने से हजारों लोग विस्थापित हो गए। उन्हें उनका हक और अधिकार मिलना ही चाहिए।

वहीं इस संबंध में तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तेनुघाट बांध सहित अन्य जगहों की साफ सफाई तथा सौंदर्यीकरण के लिए निविदा की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही तेनुघाट का कायाकल्प हो जायेगा।

 165 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *