ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। किरण बेबीज पैराडाइज स्कूल तेनुघाट में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं अभिभावक के साथ एक बैठक विद्यालय प्रांगण में 30 अप्रैल को आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव के इस्तीफा के बाद समिति जो शिथिल पड़ गई है, जिसके कारण विद्यालय में पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
इसे लेकर विद्यालय में उपस्थित अभिभावक गण द्वारा एक नई समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक इंद्र देव मिश्रा, मधु कुमारी, एवं वीरेंद्र प्रसाद (सह मीडिया प्रभारी), अध्यक्ष रेखा सिन्हा, उपाध्यक्ष रमेंद्र कुमार सिन्हा, सचिव अजीत कुमार लाल, उपसचिव सुभाष कटरियार का चयन किया गया।
बैठक में अभिवावको में से भी 12 अभिवावको को समिति के सदस्य के लिए चयनित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इंद्रदेव मिश्रा ने कहा कि किरण बेबीज पैराडाइज विद्यालय से कई होनहार छात्र निकले हैं।
जिन्होंने अपना, अपने परिवार का और विद्यालय का नाम रोशन किया है। बैठक की अध्यक्षता रेखा सिन्हा, संचालन पंकज कुमार पाठक ने किया। स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रचार्या अनुप्रिया ने किया।
बैठक में राघवेंद्र पाठक, संजय अम्बष्ट, पवन कुमार सिन्हा, कैलाश कुमार राणा, शिव शंकर यादव, संदीप कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार पासवान, ज्योति लता देवी, संगीता कुमारी, मौमिता घोष, निशा वर्मा, अर्पिता सिन्हा, चितरंजन प्रसाद, आदि।
निलनी सिन्हा, ज्योति देवी, सरस्वती देवी, कुणाल राज, नवीन झा, मुरारी झा, राजेश कुमार तिवारी, किशोर तिवारी, निखिल मिश्रा, रंजीत कुमार, शिव शंकर प्रसाद सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।
207 total views, 1 views today