ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay Tenu ghat) तेनुघाट में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को विद्यालय के प्राचार्य यू पी सिंह द्वारा समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। संविधान की शपथ कार्यक्रम मे जनवि तेनुघाट के शिक्षक व कर्मचारियों में सुकुमार वेरा, रविंद्र राम, संजय कुमार, आर के प्रजापति, आरके झा, ए के सिंह, केके भट्ट, पी आर के श्रीवास्तव, सीता राम राय , डीएम तिवारी, एस एस महतो, लिली वेग, अन्विता त्रिपाठी, सोनालिका दास, अनुराधा, रीता कुमारी, पूनम लकड़ा, डी एन सिंह, निरंजन प्रजापति, धनंजय, लालबाबू, अर्जुन आदि मौजूद थे।
266 total views, 1 views today